राशन दुकान में आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 22 जून 2024/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशनकार्डाे में सदस्यों का आधारअपडेट (केवायसी) किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के कोई नागरिक या उनका पूरा परिवार रोजगार, नौकरी या अन्य किसी कारणवश छत्तीसगढ़ के किसी अन्य जिले ने निवास कर रहा है तो नजदीकी सरकारी उचित मूल्य दुकान (राशन दुकान) से राशनकार्ड केवायसी करा सकता है। इसके लिए अपने साथ कम से कम आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है। राशन कार्ड उपलब्ध हो तो उसका ओरिजनल लेकर जाना होगा। ओरिजनल नहीं होने की स्थिति में राशन कार्ड का नंबर संबंधित आवेदक को जानकारी होना चाहिए। राज्य सरकार की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए राशनकार्डधारियों को केवायसी के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। यदि किसी परिवार का एक सदस्य गांव या शहर में है और बाकी सदस्य दूसरे जिले में निवास कर रहा है तो दोनों अपने नजदीकी राशन दुकान में आधार अपडेट करा सकता है, जिससे एक राशन कार्ड के अपडेट के लिए उनको गांव या शहर के राशन दुकान आने की जरूरत नहीं है।