सारंगढ श्री राधा कृष्ण हास्पीटल में निशुल्क ओपीडी जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें पत्रकारों के लिए विशेष रूप से व्यवस्था किया गया था जिसमें ओपीडी में दिए गए परामर्श के विभिन्न प्रकार के टेस्ट में भी 40 प्रतिशत की विशेष छूट दिया गया था जिसे बाद में आज आने वाले सभी नागरिकों के लिए भी लागू कर दिया गया जिसमें पत्रकार दीपक थवाईत, गोपेश द्विवेदी, संतोष जायसवाल, दिलीप टण्डन भारतभूषण साहू, संतोष चौहान,मणिशंकर जायसवाल , इत्यादि सहित अन्य कई नागरिकों ने लाभ उठाया इस दौरान डॉ दीन दयाल साहू डॉ राकेश पटेल डॉ शर्मा व अन्य स्टाफगण मौजूद रहे ।
Related Articles
Check Also
Close
-
दुर्ग में बॉडी जोन जिम सारंगढ़ के खिलाड़ियों का जबरदस्त दबदबाDecember 17, 2021