छत्तीसगढ़सारंगढ़

ई-केवाईसी में लापरवाही पर चार राशन दुकानों को किया गया निलंबित


सारंगढ़। भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य भर में संचालित सभी राशन कार्डों के सदस्यों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। इसी तारतम्य में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में समय सीमा बैठक के दौरान ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ दुकानों में ई-केवाईसी प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा नहीं किया गया था, जिसके चलते कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी ने सारंगढ़ नगरीय क्षेत्र की चार राशन दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबित की गई राशन दुकानों में शामिल हैं:

1. आनंद खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति, वार्ड क्रमांक 4 (दुकान आईडी: 411830009)


2. मां मंगला महिला स्व सहायता समूह, पैलपारा (दुकान आईडी: 412003083)


3. प्रगति स्व सहायता समूह, कुटेला (दुकान आईडी: 412003068)


4. शालिनी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति, जेलपारा (दुकान आईडी: 411003006)



कलेक्टर ने इस कार्रवाई को एक सख्त संदेश के रूप में लिया है और जिले के सभी अन्य राशन दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे ई-केवाईसी प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करें, ताकि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

Related Articles