छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ के जाने माने ठेकेदार द्वारा निजी गोदाम बनाने वाले “श्री राधे इंडस्ट्रीज” (मित्तल मेडिकल) को नॉट फ़ॉर सेल सीमेंट खपाया जा रहा है। बहुत जल्द ठेकेदार का नाम होगा खुलासा…..?

निर्माणाधीन गोदाम में नॉट फ़ॉर सेल सीमेंट का प्राइवेट गोदाम में उपयोग..…?

सारंगढ़। शासन द्वारा पंजीकृत ठेकेदारों को रियायती दरों पर दिए जाने वाला किफायती सीमेंट से निजी गोदाम निर्माण के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है। यह मामला सारँगढ़ से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी ग्राम माधोपाली में “श्री राधे इंडस्ट्रीज” गोदाम निर्माण में किया जा रहा है। जिसमे नॉट फ़ॉर सेल लिखा हुआ सीमेंट का उपयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है । गौरतलब हो कि सरकारी कार्य मे उपयोग करने के लिए ठेकेदार को नॉट फ़ॉर सेल सीमेंट उपलब्ध कराया जाता है।

सारंगढ़ के बहुत ही प्रतिष्ठित मेडिकल स्टोर मित्तल मेडिकल द्वारा अपने निजी निर्माणधीन श्री राधे इंडस्ट्रीज गोदाम बनाया जा रहा है , जिसमे बताया जा रहा है कि ठेका मे देकर निर्माण किया जा रहा है ठेकेदार और गोदाम मालिक द्वारा निजी सेक्टर में नॉट फ़ॉर सेल सीमेंट से निर्माण कराया जा रहा बिल्डर द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के लालच में सीमेंट का उपयोग कर रहे है सूत्र द्वारा बताया जा रहा कि बिल्डरों द्वारा अवैध तरीके से निजी सेक्टर वाले को अधिक दामों में खपाने का खेल लंबे समय से खेला जा रहा है ।जिसके कारण शासन को मिलने वाले लाखो रुपये का टैक्स का नुकसान हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण मित्तल मेडिकल की बन रही निर्माणधीन गोदाम है जहा पर दो कंपनियों को बोरे सैकड़ों की मात्रा में मिला है जिसे गोदाम स्थल पर स्टोर कर रखा है एक सीमेंट इन्फ्रासेम और दूसरा अल्ट्राटेक सीमेंट का लगभग 400 से 500 बोरी स्टोर किया गया था और ऐसे ही हजारों बोरियो की खपत निर्माण कार्य मे किया जा चुका है इससे साफ जाहिर होता है कि मित्तल मेडिकल और ठेकेदार ने मिलकर सरकार को चुना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

इस मामले में सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी क्या कहते हैमोनिका वर्मा

कहा कि इस तरह का सीमेंट डालना अवैध है बहुत जल्द मामले की जांच करवाती हूँ ठेकेदार और गोदाम मालिक के खिलाफ उचित कार्यवाही होगी।

Related Articles