सारंगढ़. लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों की अदला बदली की गई है। मुख्यमंत्री छ0ग0 शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कार्यालयीन आदेश क्रमांक 3354 और 3355 दिनांक 18,11,2022 में आंशिक संशोधन करते हुए प्रशासनिक दृष्टिकोण से अनुविभाग अन्तर्गत आने वाले तहसीलों में पदस्थ निम्नांकित पटवारियों को स्थानांतरित करते हुए उनके नाम के सम्मुख दर्शित नवीन पदस्थापना स्थान पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया।
पटवारी रोहित मिश्रा डूमरपाली से घोटाला छोटे ,उमेश पटेल कोतरी से कुटेला ,संजीव कुमार त्रिपाठी सूखापाली कंडोला से सरिया कंडोला , ऋषि कुमार सिन्हा घोटाला छोटे से डूमरपाली , शिव कुमार देवांगन कोसीर पासीद से कोसीर सिंघनपुर, राकेश सिंह लिमगांव से मुड़वाभांठा बताऊपाली, अंजली पटेल खोरीगांव अमेरी से लीमगांव , मोहिनी पटेल देवगांव लोधिया से बुदेली चांटीपाली ,परसराम पटेल बुदेली चांटीपाली से देवगांव लोधिया, रीना नायक बरमकेला से खोरीगांव अमेरी, प्रहलाद सिदार भीखमपुर पंचधार से पंचधार नदीगांव, चूड़ामड़ी पटेल बरपाली से रानीडीह , सहनीराम सिदार नदीगांव गोबरसिंघा से भीखमपुरा बरपाली ,शंकरलाल सिदार सरिया रानीडीह से सूखापाली गोबरसिंघा, छोटेलाल प्रभाकर सिंघनपुर से पासीद, गीता जांगड़े भेड़वन जशपुर से जशपुर, लोकनाथ पटेल कुटेला मल्दा से सालर मल्दा, कौशल साहू मुड़वाभांठा बटाऊपाली से गोड़िहारी कुधरी ,संतोष पटेल कुधरी सालर गोड़िहारी से कोतरी भेड़वन।
देखे लिस्ट