EDUCATION EXCELLENCE AWARD 2024 से
कहरा समाज के आदित्य कंप्यूटर एकेडमी, पेंड्रावन के DIRECTOR – SAWAN ADITYA जी सम्मनित हुए
आज कल सभी फील्ड में कंप्यूटर का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है, जिसका हमारे क्षेत्र ग्राम पेंड्रावन में स्थित *आदित्य कंप्यूटर कॉलेज, पेंड्रावन* में बहुत ही अच्छी, तथा गुणवत्ता युक्त पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छा जीवन देने की कोशिश हो रही है | हमारे क्षेत्र में कंप्यूटर के संबंध में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का एक मात्र संस्थान *आदित्य कंप्यूटर कॉलेज, PENDRAWAN*, के DIRECTOR – सावन आदित्य जी को नागपुर के बहुत प्रचलित संस्थान AICPE ( All India Council For Professional Excellence ) ( जो कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे है, जिसका 1000+ केंद्र पूरे भारत में संचालित हो रहा है जिनके संचालक सर सरद ताओरी तथा कविता ताओरी हैं जो कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं ) उनका सिलेक्शन *EDUCATION EXCELLENCE AWARD 2024* के रूप में हुआ है। जिसमे सावन आदित्य जी को सारद – कविता ताओरी ( CEO OF AICPE ) के द्वारा अयोजित कार्यक्रम में प्रसिधा बॉलीवुड अभिनेत्री – *रितु शिवपुरी mam* (जो की आंखें, हद कर दी आपने , तथा काई रियल्टी शो की प्रसिद्ध अभिनेत्री है )
उनके द्वारा – *EDUCATION EXCELLENCE AWARD 2024* से सम्माणित किया गया है .
सावन आदित्य (आदित्य कंप्यूटर कॉलेज के निदेशक) हमारे कहा समाज के सामाजिक रूप से जुड़े हुए व्यक्ति है, जो की ग्राम पेंड्रावन, जिला – सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के है, *उन्होंने हमारे कहरा समाज तथा ग्राम के साथ-साथ छेत्र का ही नहीं बल्की पूरे जिले का नाम तथा कहारा समाज का नाम छत्तीसगढ़ के बाहर रोशन किया है |*
*हमारा संपूर्ण कहारा समाज आपकी सफलता के लिए अति प्रसन्न है तथा आपकी यह कोशिश सभी कहरा बच्चों के लिए पढाई के प्रति रुचि लाएगी !! हम सभी कहारा समाज की के तरफ से आपको आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाये तथा आशीर्वाद।*