छत्तीसगढ़सारंगढ़

कांग्रेस के 85 वे राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के घर ईडी की छापेमारी, पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव प्रकाश तिवारी ने कही ये बड़ी बात

सारंगढ़। कांग्रेस के 85 वी राष्ट्रीय अधिवेशन के ठीक पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के घर ईडी की छापेमारी पर युवा कांग्रेस सारंगढ़ बिलाईगढ के जिला महासचिव प्रकाश तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ भाजपा का छलावा है भाजपा को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लोकप्रियता पच नहीं रही है अगर केंद्र सरकार को ईडी का उपयोग करना ही है तो अडानी के खिलाफ क्यों नहीं कर रहा है हिडनबर्ग के खुलासे के अनुसार तो अडानी ने करोड़ों रुपया गरीबों के खाते पर डाका डाला है साथ ही देश की सबसे विश्वसनीय संस्थान एलआईसी तक को नहीं छोड़ा है अगर ईडी को छापा मारना है तो भाजपा नेताओं के घर में छापा मारे भाजपा ने तो 15 साल छत्तीसगढ़ पर राज किया है और हज़ारों करोड़ रुपये दबाकर बैठा है यह सिर्फ और सिर्फ भाजपा के लिए किसी अन्य विपक्षी पार्टी के नेताओं को डराने का एकमात्र माध्यम बन चुका है काँग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी तो ईडी से क्या डरेगी कांग्रेस ईडी के खिलाफ लड़ेगी भी और जीतेगी भी।

Related Articles