छत्तीसगढ़सारंगढ़

परसकोल बड़े की राशन दुकान में 160 क्विंटल चावल, शक्कर और नमक का गबन उजागर – ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत, कड़ी कार्रवाई की मांग


सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जिले में शासकीय योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण करती है। लेकिन जिले की ग्राम पंचायत परसकोल बड़े में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 412003052 में भारी गड़बड़ी और खाद्यान्न गबन का मामला सामने आया है।

इस दुकान का संचालन सरस्वती महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 12 सितंबर 2025 को खाद्य विभाग की जांच टीम ने निरीक्षण किया, जिसमें यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दुकान संचालक समूह द्वारा लगभग 160 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल शक्कर और 1.20 क्विंटल नमक का गबन कर लिया गया है।

ग्रामीणों को नहीं मिला राशन

इस गबन का सीधा असर गरीब हितग्राहियों पर पड़ा। उन्हें निर्धारित समय सीमा पर शासकीय राशन उपलब्ध नहीं हो पाया। कई ग्रामीण परिवार महीनों से उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न सामग्री के लिए चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें उनका हक नहीं मिला।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को दी शिकायत

इस पूरे मामले से आक्रोशित ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और दोषी स्व सहायता समूह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि—

समूह को तत्काल दुकान संचालन से हटाया जाए,
गबन की गई खाद्यान्न सामग्री की वसूली की जाए,
और भविष्य में पात्र हितग्राहियों को समय पर पूरा राशन मिले, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए।


प्रशासन पर टिकी नजरें

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि “सरकार गरीबों के लिए योजना चलाती है, लेकिन बीच में बैठे कुछ लोग हमारे हक का राशन खा जाते हैं। अब हमें न्याय चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

फिलहाल जिला कलेक्टर के पास शिकायत पहुंच गई है और ग्रामीणों की नजरें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। लोगों को उम्मीद है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गबन की गई खाद्यान्न सामग्री की भरपाई कर हितग्राहियों को राहत मिलेगी।

Related Articles

Latest