
सारंगढ़. अंचल में ग्राम पंचायत सुलोनी एक ऐसा ग्राम है युवा बुजुर्ग सभी फुटबॉल प्रेमी हैं जहाँ हर साल फुटबॉल का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष भी एक दिवसीय फुटबॉल मैच का अयोजन किया गया जहां जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज के हाथों मैच का उद्धघाटन किया गया जहां चार टीमो ने हिस्सा लिया सुलोनी, छुहिपाली,गोडम,सारंगढ़ उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत अनिका भारद्वाज, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति उलखर कोसीर अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज, दिलीप यादव, सरपंच रूपलाल,अमित बरेठ, संतोष खुटे, उमेश बरेठ, खेमलाल बरेठ, संजू महंत, निरंजन बरेठ, संजय अजय, नंदलाल यादव एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।