छत्तीसगढ़राजनांदगांव

पुलिस थाना बोरतलाव अंतर्गत पूरे थाना क्षेत्र में सतत् जारी जागरूकता अभियान “निजात”


नशामुक्ति के विरुद्ध निजात अभियान के सम्बंध में पुलिस थाना बोरतलाव के ग्राम पीटेपानी,बरनाराकला में जनदर्शन दौरान जन-चौपाल लगाकर चलाया गया एक विशेष अभियान।


अभिव्यक्ति एप के सम्बंध में किया गया सभी को जागरुक।
सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत बाँटा गया खेल सामग्री।
निजात अभियान के संबंध में पुलिस थाना बोरतलाव द्वारा ग्रामीणों ओर ख़ासकर युवावर्ग को किया गया जागरुक।


जनदर्शन कार्यक्रम में सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत विधिक जानकारी, ATM फ़्राड़, सायबर अपराध,महिला सम्बंधित अपराध आदि के संबध में दी गई विस्तृत जानकारी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के कुशल मार्गदर्शन पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जयप्रकाश बढ़ई, श्रीमती सुरेशा चोबे मेडम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ श्री कृष्ण कुमार पटेल सर के मार्ग-निर्देशन पर लगातार निजात अभियान ओर अभिव्यक्ति एप के सम्बंध में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन कर खेल सामग्री वितरण आदि का आयोजन प्रभावी रूप से पुलिस थाना बोरतलाव द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 27/04/22 को थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर और थाना स्टॉफ की टीम द्वारा दुरस्थ ओर संवेदनशील ग्राम पीटेपानी, बरनाराकला में पहुचकर ग्राम पीटेंपानी के सरपंच श्रीमती त्रिज्या बाई वर्मा, ग्राम पटेल धरम उईके, ग्राम पंच गेंदराम, धर्मेंद्र वर्मा, सुशीला बाई एवं भुनेश्वर वर्मा इराक़ अन्य महिलायें,ग्रामीणजन और बच्चे आदि

ग्राम बरनाराकला के सरपंच श्री लीलार ध्रुव, पूर्व जनपद सदस्य श्री मनोज नेताम, सचिव मोरध्वज साहू ग्रांम पटेल, पंचगण, स्थानीय कोटवार, ग्रामीणजन,महिलाओं ओर बच्चों की उपस्थिति में सभी को संबोधन करते हुए निजात अभियान के संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए नशा मुक्ति अभियान के बारे में अवगत करते हुए इसके फ़ायदे ओर समाज में इसका सकारात्मक योगदान के रूप में इसकी जानकारी दी गई और साथ ही अभिव्यक्ति एप ओर उसके फ़ायदे ओर महिलाओं को ज़रूरत के समय इसकी उपयोगिता केसी हो,शिकायत के लिए इसका उपयोग आदि ओर साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, विधिक जानकारी, कोरोना संक्रमण से बचाव, शिक्षा का महत्व ओर यातायात नियमों का पालन करने आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए समझाया गया ओर सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत खेल सामग्री जिसमें क्रिकेट किट,बालीबाल किट, केरम बोर्ड, फ़ुटबाल आदि सामग्री का वितरण दोनो ग्रामों मे किया गया । उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे *निजात अभियान* में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो व ग्रामीणजनों द्वारा निजात अभियान-जिला पुलिस राजनांदगांव के संबंध में इस अभियान का एक हिस्सा बनने ओर नशामुक्ति हेतु इस सार्थक प्रयास पर सतत् जागरूक रहकर सकारात्मक रूप से इसको अनुसरण करने की बात कहते हुए इस निजात अभियान की ओर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवम् साथ ही निजात अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु लगातार सभी जगह लोग आगे आ रहे है।

Related Articles