कोसीरछत्तीसगढ़

स्कूल से नदारद रहे शिक्षक,थाली में खाना लेकर तालाब किनारे घूमते रहे बच्चे

कोसीर. शासकीय स्कूलों के शिक्षा स्तर को ऊपर उठाने राज्य शासन बच्चों के लिए हर प्रयास कर रही है परंतु आज भी शासकीय स्कूलों के हालात में सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। शासकीय स्कूलों में खाना ठीक से तो मिल जाएगा पर शिक्षा की गारंटी नही ऐसा हम नही कहते बल्कि ये तस्वीर कहती है। आप देख सकतें है कि बच्चे थाली में खाना लेकर स्कूल से दूर तालाब की ओर हैं और यह तस्वीर शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम पंचायत- कपिस्दा की है जहां का स्कूल भगवान भरोसे चलता है कहने से कोई गलत नहीं होगा। क्योंकि यहां के ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर यही नजारा देखने को मिलता है कि बच्चे स्कूल समय में भी तालाब की ओर घूमते रहते हैं और तालाब की पचरी में बैठकर खाना खाते हैं। क्योंकि इन्हें कोई टोकने वाला नहीं है वही यहां के शिक्षक अपनी मर्जी से आए दिन स्कूल से गायब रहतें है। यह तस्वीर 16 अगस्त की हैं वहीं इस दिन शिक्षक जीतराम बरेठ अनुपस्थित थे जब प्राचार्य से वहां के ग्रामीण ने पूछा तो प्राचार्य जगदीश खुंटे को भी नही पता था कि वो शिक्षक क्यों अनुपस्थित हैं ना ही कोई अवकाश का आवेदन दिया गया था ना ही प्राचार्य को कोई जानकारी दी गयी थी। अब आप समझ सकतें है कि ग्राम पंचायत कपिस्दा के उस स्कूल में शिक्षा व्यवस्था कैसी है और वहां के बच्चों का भविष्य कैसा होगा ? अब देखना यह होगा कि इस लापरवाही के लिए शिक्षाविभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा कितनी जल्दी संज्ञान लिया जाएगा व क्या कार्यवाही की जाएगा ?

Related Articles