सारंगढ़. शुभम बाजपाई (पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई एवम् पार्षद सारंगढ़) जी के निर्देशानुसार पूर्व विधानसभा महासचिव सागर दीवान के नेतित्व में आज ग्राम तिलाईमुड़ा में यूवाओ ने थामा एनएसयूआई का दामन , सागर दीवान ने प्रदेश के महत्वकांक्षी कार्य से किया यूवाओ को सम्बोधित, प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी को युवाओं ने ऑनलाइन परीक्षा को लेकर जताया आभार कहा काका अभी जिंदा हे!
एनएसयूआई के मजबूत सक्रिय साथी केशव प्रसाद टंडन जी का रहा विशेष साथ , ग्राम तिलाईमुड़ा के साथी देवानंद चौहान जी को विशेष आभार जिन्होंने कार्यक्रम आयोजित किया बैठक में पदमान, टवकुमार,हेमनत,महेश,कारण,दुर्गेश,गौरीशंकर,हितेश, जागेश,रामकुमार,अरुण,भानुप्रताप,दीनानाथ,राजू,अविनाश,जयंत,मनोज,सुनील,संजय,रामगोपाल चौहान,जयकिशन निषाद,फुलेश्वर,कारण,अरुण साथीगण रहे मौजूद!