छत्तीसगढ़लैलूंगा

शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया विशेष शिविर का आयोजन


लैलूंगा. शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम रेगड़ी में दिनांक 28.11.2022 से 4.12.2022 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकेश पटेल द्वारा जानकारी दी गई कि प्रत्येक दिन विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा कार्यक्रम में बौद्धिक चर्चा एवं स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा स्वयंसेवकों द्वारा अभिनय,नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति द्वारा स्वास्थ्य, सफाई ,महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता संदेश पहुंचाया गया। शिविर के समापन दिवस पर प्राचार्य श्री रेमन कुमार भार्गव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि श्री ओम सागर पटेल द्वारा स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की गई एवं अनुशासन तथा कर्तव्यों के महत्व को समझाया गया । कार्यक्रम में प्राचार्य ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सफाई कार्यों एवं अन्य कार्यक्रमों की सराहना की । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में जनपद सदस्य श्रीमती परमेश्वरी प्रधान,सरपंच श्रीमती बहारतीन राठिया,उपसरपंच श्री कार्तिक राम राठिया, श्री पांडव प्रधान, श्री खगेश्वर प्रधान आदि उपस्थित रहे। साथ ही सहायक कार्यक्रम अधिकारी कुमारी लक्ष्मी पैकरा, प्रोफेसर श्रीमती प्रमिला साहू, प्रोफेसर मोहित कुमार प्रोफेसर,राकेश सिदार, प्रोफेसर राकेश पटेल, प्रोफेसर सुकांति सिंह, प्रोफेसर मनोज भगत सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ,विद्यार्थी गण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles