रायगढ़. जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा श्रीमती रीना पैंकरा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला कुपाकानी विकासखंड लैलूंगा जिला-रायगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि रीना पैंकरा सहायक शिक्षक एलबी द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा के विरुद्ध शिकायत आवेदन दिया गया था, जिसकी जांच कार्यालय कलेक्टर जिला रायगढ़ के तहत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लैलूंगा जिला रायगढ़ द्वारा गठित महिला उत्पीडऩ समिति के सदस्यों से करवाई गई थी। महिला उत्पीडऩ समिति के जांच प्रतिवेदन को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लैलूंगा ने अपने अभिमत सहित प्रस्तुत किया था। प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार शिकायतकर्ता रीना पैंकरा द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा के विरुद्ध लगाए गए आरोपों को सिद्ध होना नहीं पाया गया। इस प्रकार रीना पैंकरा द्वारा अपने प्रशासनिक अधिकारी के प्रति गंभीर दुराचरण का मिथ्या आरोप लगाने, स्वयं अनाधिकृत रूप से कर्तव्य से अनुपस्थित रहने, सेवा के प्रति उदासीन रहने संबंधी कृत्य की पुष्टि होना पाया गया। अत: रीना पैंकरा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला कुपाकानी विकासखंड लैलूंगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी तमनार निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Related Articles
BJYM सारंगढ़-बिलाईगढ़ का ज़िला स्तरीय मैराथन कार्यक्रम 12 जनवरी को, गढ़ चौक से अशोक पब्लिक स्कूल तक- हरिनाथ खुंटे
January 9, 2023
Check Also
Close