कोसीर

उलखर में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण में शामिल हुई विधायक जांगड़े

कोसीर: कोसीर मुख्यालय के ग्राम उलखर में धनंजय चन्द्रा के गृह निवास में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने 7 वें दिन कथा व्यास पंडित कमलाकांत पांडेय के सानिध्य में महापुराण के व्यासपीठ से आशीर्वाद लिए और अमृतमयी कथा रसपान किये और क्षेत्र वासियों की उन्नति व खुशहाली की कामना की इस अवसर आयोजन कर्त्ताओं ने अतिथियों का नारियल भेंट कर अभिनंदन किये कार्यक्रम में आयोजनकर्त्ता परिवार व बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related Articles