छत्तीसगढ़सारंगढ़

वर्ष 2022-23 का बजट कर्मचारी वर्ग के लिए हितकारी – लैलूंन भारद्वाज


छत्तीसगढ़ की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। जहां माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अपने इस बजट में हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा है।इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलूंन भारद्वाज ने कहा कि बहुत पुरानी मांग जो बुढ़ापे की सहारा पुरानी पेंशन बहाली का मांग करते आ रहे थे वह काला अध्याय आज समाप्त हो गया मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया तथा सारँगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े का भी सभी कर्मचारियों ने आभार व्यक्त किया ।
छग क्रांतिकारी संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी व जिला अध्यक्ष सक्ति जगजीवन जांगड़े ने बताया कि
यह बजट हर वर्ग के लिए हितकारी होगा और खुशी जाहिर की इससे शासकीय कर्मचारियों सहित सभी लोगों के लिए हितकर होगा।
इस अवसर पर छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ सारंगढ़ ,जांजगीर ,सक्ति ,रायगढ़के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने मुख्यमंत्री व छग के समस्त विधायकों का आभार व्यक्त किया।
पुरानी पेंशन पाने की खुशी में सारँगढ़ जिला के समस्त क्रांतिकारी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष लैलूंन भारद्वाज जी का जोरदार स्वागत कर ,फूलमाला ,फटाके,मिठाई,रंग गुलाल लगाकर खुशी जाहिर किया गया।इस अवसर पर प्रमोद कुमार महेश जिलाध्यक्ष रायगढ़,विमल कुमार अजगल्ले ब्लॉक अध्यक्ष सारँगढ़ ,नन्दकुमार बंजारे,गजेंद्र चौहान,राजेन्द्र चौहान, रामेश्वर जांगड़े,विशेसर खरे,अशोक खरे,नेमचंद रात्रे,नरेश सुमन,तोमर सिंह जांगडे,दिनेश भारद्वाज,विकास जायसवाल, महंगू भारद्वाज,राजकुमार जांगड़े, मनोज नायक,भागीरथी भारद्वाज,पुरषोत्तम महिलांने ,लोकेश्वर पटेल प्रोफेसर, जयप्रकाश लहरे,रामकुमार कोशले,धरमसिंह जांगड़े, चुनेंद्र कुमार लहरे,नर्मदा महिलांगे, उमाशंकर अनन्त,रामशरण भारद्वाज,लखन धैर्य,कौशल राठिया,होरीलाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles