सचिव क़े अनुमति से ग्राम पंचायत मुड़पार में नये राशन कार्ड के वितरण के नाम से किया जा रहा है पैसे की वसूली
शासन,प्रशासन के नियमावली को साइड में रखकर कर रहे हैं जोरो- शोरो से राशन कार्ड वितरण में वसूली…
कौन है जिम्मेदारी इसके पीछे…..???
बिलाईगढ़ // बता दे आपको मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ नये जिले के विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत मुड़पार का है जो की बिलाईगढ़ से महज 10 किलो मीटर की दुरी पर स्थित है. जहां ग्राम पंचायत सचिव के अनुमति से सरपंच द्वारा नये राशन कार्ड वितरण व सरपंच के हस्ताक्षर के नाम पर ग्रामीण हितग्राहियों से प्रति कार्ड ₹50 – 50 रुपये की वसूली की जा रही है।
बता दे आपको सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नए राशन कार्ड वितरण में किसी प्रकार का शुल्क दे नहीं है, इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत मुड़पार के पंचायत सचिव के अनुमति से सरपंच द्वारा पैसा वसूली किया जा रहा है.सचिव व सरपंच को शासन प्रशासन किसी का भी डर नहीं है…
सरपंच ने ग्रामीण हितग्राहियों से कहा की नया राशन कार्ड मुफ्त में नहीं मिलता साथ ही कहा की हस्ताक्षर का भी पैसा लगता है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत मुड़पार में सचिव से बात करने के लिए जब गए तो ग्रामीणों से पता चला की पंचायत सचिव ग्राम पंचायत में आती ही नहीं व ना ही पंचायत में ग्राम सभा बैठक की जानकारी किसी भी ग्रामीण को नहीं दी जाती है
सचिव द्वारा पंचायती कार्य फोन के माध्यम से करती है।।
पैसा लेने के संबंध में सरपंच बोली की 5 साल में हमने किसी से पैसा नहीं लिया है वह अभी 50-50 रुपया लेने से गांव वालों को तख़लीफ़ हो जा रहा है।खबर चलने के बाद क्या कार्यवाही सरपंच व सचिव के खिलाफ होता हैl
बता दे आपको कलेक्टर का 28 तारीख को निर्देश
राशनकार्ड निर्माण में सरपंच हस्ताक्षर नही करे तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें : कलेक्टर धर्मेश साहू
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सारंगढ बिलाईगढ़, 28 अगस्त 2024/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों, मांग, शिकायत आदि से जुड़ें आवेदनों की समीक्षा समय सीमा की बैठक में किया। कलेक्टर ने तीनों बीईओ, सीईओ, फूड ऑफिसर सहित अन्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि विधिवत और शीघ्र कार्य करें। फूड ऑफिसर को वसूली मामलो में कुर्की और एफआईआर करने के निर्देश दिए, वहीं सीईओ को कहा कि यदि राशनकार्ड निर्माण में सरपंच पंचायत की ओर से किसी प्रकार का साइन नही करता तो उसके खिलाफ विधिवत कार्यवाही करे।