छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़: कनकबीरा पुलिस चौकी भवन हेतु ग्रामसभा ने कलेक्टर को प्रस्ताव पास कर भेजा प्रतिवेदन, 5 एकड़ भूमि मे जल्द बनेगा पुलिस चौकी !

सारंगढ़: वर्षो से समुदायिक भवन मे संचालित कनकबीरा पुलिस चौकी के पास खुद की भवन होने वाली है, क्यूंकि ग्राम पंचायत कनकबीरा ने नेक उदाहरण प्रस्तुत करने ग्राम सभा मे प्रस्ताव पास कर कलेक्टर डॉक्टर फ़रिहा आलम को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है।

ग्राम सभा मे पास हुए प्रस्ताव के अनुसार –

ग्राम पंचायत कनकबीरा अंतर्गत ग्राम कनकबीरा के सामुदायिक भवन में 18 फरवरी सन्‌ 2018 से पुलिस चौकी संचालित की जा रही है जिसके भवन निर्माण हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्राम सभा को प्राप्त सामुदायिक वन अधिकार पट्टा अधिकार को ग्राम सभा अनुमोदन कर खसरा नं. 175 कुल रकबा5.3220 में 2.000 (हेक्टेयर में) को प्रस्ताव पारित कर पुलिस विमाग को भूमि आबंटित – सादर प्रतिवेदन संप्रेषित है।

कनकबीरा चौकी है संवेदनशील –

विदित हो की कनकबीरा चौकी सारंगढ़ बिलाईगढ़, महासमुंद और उड़ीसा के बरगढ़ जिले से भी सम्पर्क रखती है जिससे अवैध तस्करी के साथ अन्य अपराध की संभावनाएं अधिक रहती है, जिससे इसकी संवेदनशीलता बढ़ जाती है। स्वयं के भवन होने से सुरक्षा तंत्र मजबूत होगी इस बात से इंकार नही किया जा सकता।

Related Articles