छत्तीसगढ़सारंगढ़

खम्हारडीह में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन,फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में अमलीपाली ने सिरोली को 7 विकेट से हराया

सारंगढ़. सारंगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हारडीह में KCC क्रिकेट समिति के द्वारा हर वर्ष की भाँति रात्रिकालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन 22 अप्रैल को शुभारंभ किया गया था, वहीं प्रतियोगिता का समापन समारोह 04 मई को संपन्न हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार 15001 रुपए ग्राम पंचायत खम्हारडीह एवं शील्ड और द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपए एवं शील्ड रमा रोहित महिलाने द्वारा रखा गया था

अंतिम व निर्णायक फाइनल मैच ग्राम अमलीपाली और सिरोली के टीम के मध्य 10 ओवर का खेला गया, अमलीपाली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, पारी की शुरुआत करने आए सिरोली टीम के सलामी बल्लेबाज डी के और गजनू बिना कोई जोखिम लिए 4 ओवर में पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की तभी अमलीपाली ने रोशन को गेंद थमाया गजनू रोशन की बॉल को अचानक बड़े शॉट लगाने के चक्कर में फिल्डर को कैच थमा बैठे यहां से सिरोली की टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरते गए तभी सिरोली के टीम से उत्तरा निषाद और तेनसिंह सिदार द्वारा पारी को समालते हुए अमलीपाली को 87 रनों का टारगेट दिया

वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमलीपाली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही सिरोली के तरफ से समारू के पहले ही ओवर में नरेंद्र के रूप में पहले विकेट गवां बैठे हालांकि पहले ओवर में 14 रन बन गए थे फिर अमलीपाली की टीम से प्रशांत और बसंत ने धीरे धीरे रनों की गति को आगे बढ़ाया तभी सिरोली की टीम मैच को अपने तरफ खींचते हुए अमलीपाली के दूसरा और तीसरा विकेट 37 रनों पर गिरा दिया फिर ऐसा लग रहा था कि मैच आखिरी ओवर तक जाने वाला है लेकिन डमरू और रूपेश ने रनों की गति को आगे बढ़ाया तत्पश्चात रूपेश का अलग ही रूप देखने को मिला रूपेश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिरोली के गेंदबाजों की कमर ही तोड़ दी रूपेश ने 14 गेंदों पर 31 रनों की बेमिशाल पारी खेलकर 8 ओवर में ही अमलीपाली के टीम को जीत दिला दिया उन्हें इस अतभुत पारी के लिए मैच ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया सिरोली की टीम से सूरज ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया लेकिन सिरोली के टीम को जीत नही दिला पाए
सूरज – बेस्ट बॉलर (सिरोली)
समारु – बेस्ट फिल्डर (सिरोली)
गजनू – बेस्ट कैचर (सिरोली)
प्रशांत – बेस्ट कीपर (अमलीपाली)
नरेंद्र – मैन ऑफ द सीरीज (अमलीपाली)

पुरस्कार के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए
प्रथम पुरस्कार 15001 रुपए नगद के साथ ट्रॉफी अमलीपाली के टीम और द्वितीय पुरस्कार 7001रुपए नगद के साथ ट्रॉफी सिरोली की टीम को दिया गया । इस प्रतियोगिता के समापन के दौरान
मुख्य अतिथीगण ( 1 ) मा. गनपत जांगड़े जी ( विधायक प्रतिनिधि सारंगढ़ , ( 2 ) विनोद भारद्वाज ( सभापति जि . पं . रायगढ़ प्रतिनिधि ) ( 3) रोहित महिलाने ( बी.डी.सी. प्रतिनिधि) जन.पं. सारंगढ़ (4) खेमलाल यादव ( सरपंच ) ( 5) श्री पन्नालाल चन्द्रा ( सचिव ) विशेष सहयोगीगण :- घनश्याम साहू , नौखतलाल , प्रहलात साहू , तीजराम , नरेश , बलार बरेठ , नेत्रानंद , मनेसर ,सहयोगीगण भीष्म देव मनहर ( प्रधान पाठक ) , गुलाब साहु ( जी . आर . एस ) सौजन्य भागवान प्रसाद साहू ( प्रिंस डी.जे. साऊण्ड सर्विस ) , गजानंद साहू ( डी.जे. साऊण्ड सर्विस ) , हेमंत साहू ( गणेश मेडिकल ) , दिपक साहू( सी.एस.सी. ) , रवि फ्लाई एड ब्रिक्स , मानसी ऑनलाईन सर्विस , यादव किराना स्टोर्स , वैष्णव किराना स्टोर्स , उर्वी लाइफ लाईन ( अजय चौहान खिलाड़ीगण – अरूण , टेकचरण , टिकेश्वर , लकेश्वर , अनिल , धनेश्वर साहू , भरत , हिमेश , गिरधारी , धनेश्वर यादव , राजकुमार , लव , दादू , संतोष साहू , कमल , छोटू केशव , लिकेश्वर , गुलाब , राजेश जांगड़े , फूलचंद , हुल्लास .
सदस्यगण – हुलेस , यादराम , शिव , नित्यानंद , शिव यादव , फूलचंद , अशोक , संतोष यादव, भागवत , दिनेश , गोलू , रूपेश , लक्ष्मण , नरेश , भुनेश्वर, संतोष निषाद , तेजकुमार , बजरंग , आशीष , किशन , मुकेश , नेमेश , गोविन्द , लक्ष्मी , धनेश्वर साहू , राजेश जाँगड़े , सुदेश , पुरेन्द्र , कौशल , रामाकेशन , सन्नी चेतन , राजेश साहू , हेमन्त यादव , डमरू यादव , रामकृपाल , अभिषेक , देवेन्द्र , नरेन्द्र , शौकीलाल , लम्बोदर , छोटे लाल , विशाल , भुनेश्वर बंजारे, गेंदलाल , सुनील , विक्की , अनिल चौहान , गोल्डी लहरे विधायक मीडिया प्रभारी , राजेश भारद्वाज उपसरपंच पचपेड़ी, समस्त ग्रामवासी खम्हारडीह एवं दर्शकगण उपस्थित रहे

अंपायर – गुलाब साहू , टिकेश्वर साहू , टेकचरण साहू
भरत वैष्णव, संतोष साहू , लकेश्वर साहू , अरुण साहू , लक्ष्मण वैष्णव , हेमंत साहू, लव साहू , अवध , किशन , पूरे टूर्नामेंट में अंपायर की जिम्मेदारी निभाए
स्कोरर – हुल्लास साहू , अनिल साहू (सपोर्ट)
कॉमेंट्री – दिलीप चौहान, भगवानूं साहू, नरहरि
वैष्णव, केशव वैष्णव

Related Articles