छत्तीसगढ़सारंगढ़

स्वर्गीय विजय बसंत की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर संगीतमय श्रीमद् भागवत पुराण कथा यज्ञ का आयोजन

सारंगढ़. विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गुड़ेली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कांग्रेस नेता स्वर्गीय विजय बसंत के प्रथम पुण्यतिथि पर बसंत परिवार द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराया गया है। क्षेत्रीय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण अरुण मालाकार, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू मालाकार, सभापति जिला पंचायत तुलसी विजय बसंत, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, जनपद सभापति चंद्र कुमार नेताम, नगर पंचायत पार्षद सरिता गोपाल, सरिता शंकर चंद्रा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दुर्गेश, नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे सहित कांग्रेसी नेता व श्रोतागण शामिल रहे।
उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा की आरती उतारी एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं खुशाली की कामना की साथ ही वृंदावन मथुरा से पधारे व्यासपीठ पर विराजमान पंडित राम गोपाल महाराज से आशीर्वाद लिया महाराज ने सभी अतिथियों को श्री कृष्ण राधे जी अंकित विशेष गमछा देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बंधुओं द्वारा श्री भागवत कृष्ण राधे एवं गोपियों की मनोरंजन झांकी प्रस्तुत की गई इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रभु भक्ति से मनुष्य का मन हल्का होता है कथा सुनने से मन को शांति मिलती है सुख की प्राप्ति तभी होती है जब व्यक्ति अपने स्वार्थ को छोड़कर निष्काम भाव से दूसरों की सेवा करता है निस्वार्थ भाव से अपने तन मन धन से दूसरों का सहयोग करता है।

Related Articles