कोरबा. कोरबा जिले के रामपुर चौकी पुलिस अंतर्गत 14 वर्षीय नाबालिक के साथ अनाचार करने की कोशिश एवं घर घुसकर मारपीट गाली-गलौज सहित जान से मारने की धमकी की शिकायत कोरबा पुलिस अधीक्षक के समक्ष पीड़ित परिवार ने किया है।
शिकायत पत्र के अनुसार सोनू उर्फ सोमनाथ अग्रवाल, अमन परवेज, राहुल पटेल, अजीत देय, सुजल सोनवानी के नाम से लिखित शिकायत कोरबा पुलिस अधीक्षक के समक्ष की गई है।
शिकायत पत्र में 14 वर्षीय नाबालिक लड़की के घर घुसकर मारपीट गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी की बात उल्लेखित है। शिकायत पत्र के अनुसार परिजनों के सामने नाबालिक लड़की से अनाचार की कोशिश तक की गई है।
वही धमकी देने के दौरान स्वयं को राहुल चौधरी के आदमी बताते हुए धमकाया गया है इस मामले शिकायत कोरबा जिला कलेक्टर एवं राज्य महिला आयोग को भी प्रतिलिपि प्रेषित कर अवगत कराया गया है।
इस मामले को लेकर राज्य महिला आयोग ने तत्काल संज्ञान में लिया है। आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा भी दिया है।