राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं द्वारा, ग्रामीणों में जागरूकता साफ सफाई नशा मुक्ति का प्रसार 13 – 19 तक
सारंगढ़। श्रीराम आदर्श महिला महाविद्यालय द्वारा ग्राम पंचायत छाताडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ 13 तारीख को जनपद पंचायत सारंगढ़ की अध्यक्ष मंजू मालाकार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में नगर पालिका सारंगढ़ की अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, जिला पंचायत रायगढ़ की सदस्य अनिका विनोद भारद्वाज, ग्राम पंचायत के सरपंच विक्की विजय पटेल और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान एनएसएस के छात्रों ने सभी अतिथियों का तिलक और पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया। प्रारंभिक दिन पर आयोजित स्वागत समारोह में छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। शिविर में स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण, और विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
इस मौके पर छात्रों ने प्रेरणादायक स्लोगन प्रस्तुत किए जैसे – “सूखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो सिंगार” और “प्रकृति के दुश्मन तीन – पाउच, पन्नी, पॉलिथीन”। शिविर में छात्रों द्वारा गांव में स्वच्छता और जागरूकता का प्रसार किया जाएगा। एनएसएस के छात्र अपनी सेवाओं के तहत स्वयं भोजन तैयार करेंगे और ग्रामीणों की मदद करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के संचालक और सभी स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे। पत्रकार कशिश जांगड़े और चुनेश्वर साहू की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। यह शिविर 19 तारीख तक चलेगा, जिसमें छात्रों द्वारा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का पालन करते हुए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।