मालखरौदा. ग्रामीणांचल के स्वास्थ्य केंद्रों पर गरीब मरीजों को चिकित्सीय सेवा देने का दावा एक छलावा साबित हो रहा है। मरीजों को ठीक से न तो इलाज मिल पा रहा है और ही जिम्मेदारों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। अक्सर डॉक्टर व चिकित्साधिकारी नदारद रहते हैं और वार्ड ब्वॉय, नर्स द्वारा नाड़ी देखकर मर्ज का पता लगाया जाता है। आइए आपको क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में हो लापरवाही को दर्शाते हैं, मालखरौदा अतंर्गत आने वाले फगुरम में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व कर्मचारी अक्सर नदारत रहते है जिम्मेदार अपनी सेवाएं अन्य जगह पर देते है तथा अपनी अनुपस्थिति में अप्रशिक्षित युवक व नर्स को ड्यूटी पर लगाकर काम चलाया जाता है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी गई तो लापरवाहियां खुलकर सामने आ गई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फगुरम में 12 बजे तक पांच मरीजों का एंट्री रजिस्ट्रर में नाम दर्ज किया गया लेकिन ड्यूटी पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे, नर्स मरीजों को लाल-पीली गोलियां व पैरासिटामोल दवाएं देती व इलाज करते नजर आए। मौके पर हॉस्पिटल के स्टाफ नर्स से डॉक्टरों के बारे पूछा गया की डॉक्टर साहब अभी तक नही आये हैं तो गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि डॉक्टर तनुजा कवंर आने वाले है अभी नही आ पाए है तत्पश्चात हॉस्पिटल के प्रभारी राज कुमार गवेल से जानकारी लेने पर बताया डॉक्टर तनुजा कवंर की तबीयत खराब होने के कारण आज हॉस्पिटल नहीं पहुँच पाएगी।
“चिकित्सक एक नहीं, मरीज पहुंचे सौ”
स्वास्थ्य केंद्र में फगुरम क्षेत्र से व आसपास के गांवों से सैकड़ो मरीज इलाज के लिए रोजाना हॉस्पिटल के चक्कर लगाते है हॉस्पिटल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति देख बिना इलाज के बेरंग लौट जाते है स्वास्थ्य सुविधा कब बेहतर ढंग उपलब्ध हो पाएगी समझ से परे है।
कृष्णा सिदार बी एम ओ मालखरौदा
"Bmo ऑफिस में शिकायत कराएं जांच के लिए पहुचेंगे। नदारत रहने की विषय मे जानकारी लिया जाएगा।"