छत्तीसगढ़सारंगढ़

आदिवासीओ का हल्ला बोल , 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सारंगढ भारत माता चौक में किये चक्का जाम…

सारंगढ बिलाईगढ , 15 नवम्बर 2022 नवगठित जिला सारंगढ बिलाईगढ में सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्व आदिवासी समाज के आवाह्न पर 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर लेकर खेल मैदान सारंगढ में एकत्रित हुए । जिसमें सारंगढ, बिलाईगढ़, बरमकेला से 6 हजार की तादात पर महिला ,पुरुष , युवा लोग पहुचे हुए थे।


सारंगढ खेल मैदान समाज के पदाधिकारियों ने सबसे पहले भगवान विरसा मुण्डा जी एवं प्रकृति देव बूढ़ा देव की पुजा अर्चना कर रैली सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष रामनाथ सिदार के नेतृत्व में भारत माता चौक के पास आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम करने निकले । और 3 घंटे तक भारत माता चौक सारंगढ जाम कर आदिवासीओ ने जमकर गरजे।


आदिवासी समाज की इस जन आक्रोश आदोलन में आदिवासी समाज के लोगो ने भाजपा काग्रेस दोनो को आदिवासीओ को छलने का आरोप लगाये । और 32 प्रतिशत आरक्षण जल्द लागू करने की मांग राज्य सरकार से की। अगर जल्द मांग पूरी नही होते है तो प्रदेश सर्व आदिवासी समाज के दिशा निर्देश पर फिर से बडा आदोलन करने बाध्य होने की चेतावनी दी है ।


इस आर्थिक नाकेबंदी आदोलन में विशेष रूप से रामनाथ सिदार जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सारंगढ बिलाईगढ, सहदेव सिंह सिदार प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर सिदार , उपेन्द्र बरिहा, अजय पन्ना, जीवन नेताम, प्रताप सिंह , ॠषिकेश भोई जिला सचिव , मोहन नेताम जिला कोषाध्यक्ष, विपिन भगत जिला महासचिव ,प्रवक्ता मलिक जी , रोहित सिदार ब्लाक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बिलाईगढ, कमल नेताम ब्लाक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सारंगढ , पंचराम जी ब्लाक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बरमकेला, अधिकारी कर्मचारी संघ से अविनाश ठाकुर जिला अध्यक्ष आदि सहित खोलबहरा सिदार, तेजराम सिदार ‘रामकुमार सिदार , किर्तन ध्रुव लक्षण सिदार, महेत्तर सिदार,विश्वनाथ सिदार, रवि सिदार, संजय सिंह कंवर, संतोष सिदार , अमर खलखो ,फडेनद्र नेताम,किशोर कुमार छत्तर , अर्जुन उरांव , दारा सिंह , सुशील भोई सहित आदिवासी समाज के लोग हजारों की संख्या मे सामिल रहे।

Related Articles