बड़े गंतुली से सारंगढ़ जाने का मुख्य सड़क एक फीट का हुआ गड्ढा दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण
करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाली सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा
सारंगढ. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाली सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्रामीणों एवं उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
ताजा मामल सारंगढ़ विकास खंण्ड के बडे़ गंतुली का है महज अभी नवनिर्मित सड़क बने हुए लग भग तिन से चार माह ही हुआ है जो की गंतुली गांव जाने के पहले ही छोटा पुल बना हुआ उसी पुल के पास मुख्य सड़क है तिन से चार माह ही हुआ है बने हुए जिसमे बड़े गंतुली से सारंगढ़ जाने का मुख्य सड़क है पुल के पास सड़क की दबने सू एक फीट का हुआ गड्ढा दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण आने जाने वाले लोगों को गड्ढा गंभीर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी का ध्यान लगता है इस ओर से हट गया है।इस गड्ढे को जल्द से जल्द नहीं भरा गया है। इस स्थिति में इस गड्ढे में आए दिन गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। सड़क निर्माण में हुऐ घोर लापरवाही की यह मामला ग्राम पंचायत मल्दा (अ) से उलखर तक बने हुऐ रोड है जिसकी है कुल लागत राशि लगभग 11 करोड़ है और सड़क की कुल लम्बाई 14.40 किलोमीटर है जिसमें डामरीकरण 10.30 किलोमीटर है वही सी सी रोड की बात करें तो 4.10 किलोमीटर बनना है व 5 पुल निर्माण हुआ है जिसको मेसर्स हिलब्रो मेटालीक्स रायगढ़ के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया गया है छोटा पुल बना हुआ उसी पुल के पास मुख्य सड़क है तिन से चार माह ही हुआ है बने हुए जिसमे बड़े गंतुली से सारंगढ़ जाने का मुख्य सड़क है गंतुली के छोटे पुल बना हुआ है के पुल के पास सड़क की दबने से एक फीट का गड्ढा होने से कभी भी हो सकती बडी दुर्घटना!