सरिया – नगर पंचायत सरिया की कारनामे भी अजीबो गरीब है जिनके कृत्य आज कल खूब चर्चे में है जरा सोचिए नगर पंचायत सरिया जहा कोई नगर में किसी प्रकार की अवैध कब्जा करता है या निर्माण करता है तो उसमे नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी गाड़ी लेकर दौड़ पड़ते है और दौड़ना भी चाहिए अगर ऐसा कोई करता है तो उसे रोकने का अधिकार और कर्तव्य भी नगर पंचायत की है जिसे ओ बखूबी निभाय और निभाने भी चाहिए और ऐसे लोगो के ऊपर नगर पंचायत कड़ी कार्यवाही भी करती है नोटिस देती है ,समान जप्त कर दिया जाता है यहां तक की कब्जा होता तो उसे हटाया जाता है और कब्जा में निर्माणधीन भवन रहा तो फिर भवन तक तोड़ने का आदेश आ जाता है इस तरह के कार्यवाही तो आपने खूब देखा और सुना होगा और लगा भी होगा की वाह क्या अधिकारी है लेकिन जिन्हे कब्जा हटाने है जिसे अवैध कार्य रोकने है अगर वही कब्जा करे ,अवैध निर्माण कराए तो फिर नियम कानून को कौन बनाएगा ,पालन,करेगा,दरअसल मामला कुछ इसी तरह का नगर पंचायत सरिया में चल रहा है जहा निजी भूमि पर नगर पंचायत का सेड तैयार हो रहा है जिसको लेकर भू स्वामी ने आपत्ति जताई तो सीएमओ साहब ने उन्हें ही नियम का उल्टा पाठ पढ़ाने लगे
छुट्टी में अवैध निर्माण के आदेश दे सकते सीएमओ लेकिन रोक नही सकते
अपको बता दे सरिया नगर पंचायत निवासी कैलाश रोमी अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल ने जिला प्रशासन को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है की उनकी
निजी भूमि स्वामी हक की भूमि ग्राम सरिया प.ह.नं. 18 रा.नि.मं. सरिया तह. सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में खसरा नं. 853/7 रकबा 0.049 हे. व खसरा नं. 853/2 रकबा 0.101 हे. भूमि राजस्व अभिलेख में अंकित है। जिसपर शांति पूर्वक आवेदक लोगों का कब्जा चला आ रहा है। उक्त निजी भूमि पर नगर पंचायत सरिया द्वारा जबरदस्ती और अवैध तरीके से सेड का निर्माण कराया जा रहा है और उनकी जमीन को कब्जा करने की नियत से निर्माण कराया जा रहा साथ ही जानबूझकर पिलर को ऐसा बनाया रहा है जिससे उनके आवागमन बाधित रहा निजी भूमि होने की वजह काम को बंद कराने के लिए सीएमओ को अवगत कराया गया जिसमे सीएमओ देवनारायण पटेल ने उन्हें घोषित अवकाश का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ने लगे और कहने लगे की आज छूटी है मैं कोई कार्यवाही नही कर सकता जब कार्यवाही या फिर किसी नागरिक हक अधिकार की बात आती है तो सीएमओ देवनारायण पटेल के लिए अवकाश पर हाथ बंध जाते है अधिकारहीन ,शक्तिहीन हो जाते लेकिन उसी छुट्टी के दिन क्या खूब किसी की निजी भूमि पर विकास कार्य के नाम पर कब्जा करने में तनिक भी हिचक नहीं होता भूमि तो निजी है लेकिन हक जता रहे नगर पंचायत सरिया सीएमओ
शिकायत के बाद जिला प्रशासन की पहल से काम हुआ बंद
वही इस संबध में जिला प्रशासन से आवेदक ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमे जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पहले हो रहे निर्माण को बंद करने का आदेश दिया और जांच कराई गई जिसमे साफ तौर पर जांच में भी यह पाया गया की शेड निर्माण का कुछ हिस्सा की भूमि भी निजी है और लगे पिलरो में लगभग 6 पिलर भी निजी भूमि में है और भी आगे जांच चल रहा है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की क्या नगर पंचायत सरिया किसी निजी भूमि पर निर्माण करा सकता है क्या उन्हे यह अधिकार है ,अगर नही है तो ऐसे सीएमओ पर आखिर क्या कार्यवाही की जायेगी ये भी देखने वाली बात होगी क्योंकि सीएमओ खुद नगर पंचायत का ओ अधिकारी है जिन्हे नगर में शांति, स्वच्छता ,विकास के साथ नियम कानून कायदे का पालन करना और साथ अवैध कब्जा ,निर्माण जैसा कार्यों पर अंकुश लगाना ये उनका अधिकार जिम्मेदार है और ऐसे में सब कुछ जानते हुए इस तरह का कृत्य करने पर ऐसा अधिकारी पर कार्यवाही होगा ताकि भविष्य में अपने शक्ति का दुरुपयोग न करे