छत्तीसगढ़सारंगढ़

नगर पालिका परिषद सारंगढ़ मे धूमधाम से मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

सारंगढ़ :- सारंगढ़ नगर के प्रथम नागरिक ( न.पा अध्यक्ष) श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने पालिका के प्रांगण मे किया ध्वजारोहण साथ ही पालिका भवन के ऊपर मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीवन यादव ने किया ध्वजारोहण .

न.पा अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव 75वां स्वतंत्रता दिवस के शुभकामनाए संदेश का दिया अभिभाषण ।
न.पा उप अभियंता उत्तम सिंह कंवर भारत माता की जय के नारे के साथ किया सभा को संबोधित!

15 अगस्त:- 75वां स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम नगर पालिका सारंगढ़ में बहुत उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। न.पा अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उप अभियंता, कर्मचारीगण, पार्षद गण, नगर के सम्माननीय व वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे!

Related Articles