कोसीरछत्तीसगढ़

ज्ञान -विज्ञान प्रितियोगिता परीक्षा का होगा आयोजन, 27 फरवरी को होगी परीक्षा

कोसीर मुख्यालय के स्थानीय वैदिक विद्या मंदिर स्कूल में ज्ञान -विज्ञान प्रितियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता कोसीर मुख्यालय के स्थानीय पंजीकृत सामाजिक संस्था आदर्श नवयुवक कल्याण समिति करा रही है ।इस प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे ।जिसमें दो स्तर के प्रश्न होंगे चौथी से छठवीं और सातवीं से आठवीं इस तरह अलग -अलग स्तर में प्रश्न होंगे परीक्षा 27 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी 50 प्रश्न होंगे 100 अंक के होंगे ।प्रथम एवं दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरुस्कार एवं शील्ड प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा और अन्य 20 प्रतिभागियों को भी विशेष पुरस्कार दिया जाएगा । प्रतियोगिता पूर्ण रूप से विद्यार्थियों की उनकी मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है ।वही परीक्षा कोविड 19 का पालन करते हुए लिया जायेगा । प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी आदर्श नवयुवक कल्याण समिति के अध्यक्ष भैरव नाथ जाटवर के दुवारा दिया गया ।वही ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता के विषय में सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्राचार्य नीलम आदित्य ने कहा कि यह परीक्षा न्योदय विद्यालय परीक्षा में बैठने वाले बच्चों के लिए एक सीढ़ी की तरह है उन्हें बहुत लाभ मिलेगा ।

Related Articles