सारंगढ़-बिलाईगढ़
कोसीर सेवा सहकारी समिति मर्यादित उपकेंद्र रक्शा में धान खरीदी केंद्र में नोडल के रूप में प्रीति चंद्रा ग्रा. कृषि .विस्तार अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज पर कृषि स्नातक शासकीय संघ ने कड़ी नाराजगी और आपत्ति जताई और घोर विरोध किया गया ।संघ ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रीति चंद्रा के खिलाफ विभागीय जांच अधिकारी और उच्चाधिकारियों के सहमति के बिना एकतरफा FIR दर्ज की गई है । संघ ने इस प्रकार के कार्यवाही न केवल अनुचित है,बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन है कलेक्टर महोदय से संघ ने मांग की है उक्त FIR को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए जो समिति के कर्मचारी दोषी है उनके ऊपर कार्यवाही किया जाए नोडल अधिकारी के धान खरीदी केंद्र में धान के गुणवत्ता के जांच करना होता है और शासन के नियमानुसार जो निर्देश है उनको समिति के कर्मचारी को कड़ाई से पालन कराने का अथक अवगत कर प्रयास करते है ताकि किसी प्रकार से किसानों को धान खरीदी में कोई समस्या न हो समुचित व्यवस्था कर पालन करना होता है ।
धान खरीदी केंद्र रक्सा ने जो अनमितता हुई है बिना नोडल को सूचित किए और बयान दर्ज कर FIR दर्ज की है गई है उन पर संघ आपत्ति जताई है ।3 दिवस में शासन प्रशासन इसमें कोई उचित कदम नहीं उठाते तो सभी नोडल काम बंद हड़ताल में जाने के लिए विवश होंगे उनका संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी ।संघ ने कलेक्टर महोदय से कृषि विभाग सभी नोडल अधिकारी को धान खरीदी केंद्र से मुक्त रखा जाए मांग की है
संघ कि मांग