सारंगढ़ खजरी व छिंद में आयोजित भव्य टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँची छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ,विशिष्ट अतिथि सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज ,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,सभापति जनपद पंचायत जानकी जायसवाल,
,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल, दादूराम साहू ,बालाराम साहू सरपंच, श्रवण साहू खजरी, केडार थाना प्रभारी मार्को, यादव एस आई, बरत साहू तहसील साहू संघ अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में आज का फाईनल मुकाबला नाचनपाली विरुद्ध खजरी के बीच खेला गया जहाँ नाचनपाली ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर फाईनल मुकाबला अपने नाम किये उसके बाद अतिथियों ने विजयी टीम को नगद व शील्ड से पुरस्कृत किये कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने सम्बोधित किये और कहा कि आप दोनों टीमो ने खेल का बढ़िया प्रदर्शन किए सभी को बधाई आगे भी आप खेल और अपना नाम रौशन करे इस अवसर पर आयोजन समिति व ग्रामीणजन बड़ी संख्या उपस्थित रहे।