2 करोड़ 38 लाख की लागत से बनेगी सड़क
सारंगढ़. छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज कटेली से केडार तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य 6.60 किमी, स्वीकृति राशी 238.240 लाख रु के लिए भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगत दी है ।उल्लेखनीय है कि लंबे समय से क्षेत्रवासी नहर किनारे सड़क की मांग कर रहे थे। जिसे विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विभागीय मंत्री से मांग रखी थी जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है आज भूमि पूजन के अवसर पर सर्वप्रथम विधायक उत्तरी जांगड़े ने एवं अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुदाली चला कर सड़क निर्माण का श्री गणेश की आगे इसी कड़ी में कार्यक्रम को गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरूषोत्तम साहू ने सम्बोधित किया और इस सड़क की निर्माण को क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताए और पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से सारंगढ़ विधायक जांगडे जी का आभार प्रकट किए ।आगे कार्यक्रम को जिला सदस्य अनिका भारद्वाज ने भी सम्बोधित किया और सभी को बधाई दिए इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने सम्बोधित किया और कहा कि आप सब क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी जो आज पूरी हुई है कांग्रेस पार्टी जो कहती है ओ करती है ।
प्रदेश सरकार ने जो भी वादे किए थे सभी पूरे किये जा रहे हैं ।भाजपा के शासन काल में 15 साल तक हम सब ठगे गए थे लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है पूरा छत्तीसगढ़ खुशहाल है और हमारी सरकार सभी वर्गों के हित के लिए कार्य कर रही है आप सब को आगे भी विधायक उत्तरी जांगडे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है सम्बोधन के अंतिम कड़ी में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सम्बोधित करते हुए अपने बात को रखे और कहा कि आप सबके द्वारा लगातार मुझसे सड़क बनाने की मांग करते आ रहे थे जो आज पूरी हुई ।मेरे द्वारा लगातार मुख्यमंत्री जी से मांग की जा रही थी जिसे स्वीकृति प्रदान की गई सड़क के बनने से तो आप सब को आवागमन में सुविधा होगी स्कूली बच्चों को भी राहत मिलेगी। आप सब का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलती रही है आगे भी आप सब मुझ पर विश्वास बनाये रखना क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही होगी आप सब को बधाई साथ ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री टी.एस.सिंहदेव जी को साधुवाद ज्ञापित करती हूँ । इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौ सेवा आयोग सदस्य श्री पुरुषोत्तम साहू , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार , जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री संजय दुबे ,जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका बिनोद भारद्वाज , सारंगढ़ जनपद उपाध्यक्ष श्री गनपत जांगड़े , जेल संदर्शक श्री राकेश पटेल ,जनपद सदस्य श्री मालिक राम साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री रामायण सिदार,जिला कांग्रेस सोसियल मीडिया अध्यक्ष श्री भूपेंद्र ठाकुर ,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेन्द्र गुप्ता ,ठेकेदार श्री अशोक केजरीवाल ,ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज,श्रवण थूरिया ,बोधराम साहू ,गनपत जायसवाल , अमित साहू , छेदीलाल सहनी , मेघनाथ वारे , संतराम साहू , गनपत साहू , सारंगढ विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे ,इंजीनियर अधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।