छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए जमा कराकर फरार चिटफंड कंपनी वसुंधरा रियलकान का डायरेक्टर कोलकाता से गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों का पैसा जमा कराने के बाद फरार वसुंधरा रियलकान के डायरेक्टर गौरांग राय को रायपुर की तेलीबांधा थाने की पुलिस कोलकाता से गिरफ्तार कर लाई है।

चिटफंड कंपनी बंद होने और डायरेक्टरों के फरार होने के बाद पैसा डूबने पर गायत्री नगर तेलीबांधा के दुलारी बाटिका निवासी पवन कुमार झा सहित अन्य पीड़ितों ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सरकार के निर्देश पर पुलिस पकड़ रही फरार डायरेक्टरों को

वसुंधरा रियलकान लिमिटेड़ कंपनी नामक चिटफंड कंपनी के संचालक संदीप पाोराई एवं डायरेक्टर आशीष सरकार ने पीड़ितों को लुभावने स्कीम का झांसा देकर करोड़ों रुपये जमा करा लिया गया तथा रकम की परिपक्वता तिथि पूर्ण होने से पहले ही आरोपित रकम वापस न कर चिटफंड कंपनी को बंद कर फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस, ने आरोपितों के विरुद्ध तेलीबांधा थाने में अपराध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। निवेशकों का पैसा वापस दिलाने को लेकर भूपेश सरकार ने चुनावी वादा किया था। सरकार बनने के बाद सख्ती के बाद सक्रिय पुलिस चिटफंड के फरार डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति का पता लगाकर उसे बेच कर निवेशकों का पैसा लौटाया जा रहा है।

मुख्य आरोपित संदीप पोराई की जानकारी होने पर पुलिस टीम बंगाल के चौबीस परगना जिले के थाना फालता पहुंची थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन विरेंद्र चर्तुवेदी ने साइबर सेल और थाना प्रभारी तेलीबांधा को आरोपित को गिरफ्तार करने को भेजा। थाना प्रभारी तेलीबांधा निरीक्षक सोनल ग्वाला के नेतृत्व में साइबर सेल की छह सदस्यीय पुलिस टीम ने संदीप पुरई के मामा गौरंगो राय के बारे में जानकारी हुई। जो अपनी पहचान छिपाकर छद्म नाम से कोलकाता के दूसरे कंपनी में काम कर रहा था।

एजेंट बनकर पुलिस ने पकड़ा

पुलिस टीम में शामिल एक पुलिस ने एजेंट बनकर गौरंगो राय से संपर्क किया तथा मिलने के लिए बुलाया। पुलिस टीम के अन्य सदस्य आरोपित को पकड़ने के लिए आसपास खड़े थे। गौरांग राय जैसे ही बाहर आकर बातचीत कर रहा था, आसपास खड़े टीम ने उसे पकड़ लिया। चिटफंड कंपनी के एक अन्य डायरेक्टर डायरेक्टर आशीष सरकार की मृत्यु हो चुकी है। संदीप पोराई एवं शहाबुद्दीन खान फरार है। संदीप पोराई के नाम पर करोड़ों की संपत्ति एवं दो बड़े होटलों की जानकारी प्राप्त हुई है। संदीप पोराई के विरुद्ध कोलकाता में अलग-अलग थानों में अपराध पंजीबद्ध है। वसुंधरा रियलकान चिटफंड कंपनी के शेष फरार आरोपितों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में पुलिस टीम जुटी है।

Related Articles