सारंगढ़ में कोचिंग सेंटर की आवश्यकता को देखते हुए भव्य और सर्वसुविधायुक्त THE CLASSIC INSTITUTE का 5 फरवरी बंसत पंचमी के दिन हुवा शुभारंभ….
सारंगढ़ में छात्रों की आवश्यक्ता को देखते हुवे श्रीमती राधा अग्रवाल और उनकी टीम भव्य और सर्वसुविधायुक्त कोचिंग सेंटर THE CLASSIC INSTITUTE का दुर्गा मंदिर गली में शुभारंभ किया गया ।
छात्रों के सपनों को पूरा करने उनके जीवन की राह को सफलता की ओर ले जाने कैरियर रूपी मंजिल को आगे बढ़ने में आपका साथ देने को तैयार है the Classic Institute.. यह संस्थान सर्व सुविधा युक्त कोचिंग सेंटर है जो कि आपके अपने सारंगढ़ में ही शुरुवात की गयी है। यहाँ आपको सभी प्रकार की शिक्षा दी जाएगी जिससे आप अपने करियर को बेहतर बना सकते है , एक छात्र के शैक्षणिक जीवन में ऐसे संस्थानों का बहुत महत्व है, क्योंकि ये न केवल परीक्षाओं की तैयारी में सहायता करते हैं बल्कि सपनों के करियर का निर्माण भी करते हैं। जिसका शुभारंभ 05 फरवरी बसंत पंचमी के शुभारंभ किया गया है।
अपने सपनो को पूरा करने हो जाइये तैयार, THE CLASSIC INSTITUTE के साथ-
नव घोषित जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ में शिक्षा की अलख जगाने के साथ छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तैयार करने के उद्देश्य से THE CLASSIC INSTITUTE की स्थापना सारंगढ़ के दुर्गा मंदिर रोड़ में की गई है।
जहां 6th से 12th तक समस्त विषयों की तैयारी के साथ स्पोकन इंग्लिश,व्यापमं, छग पीएससी सहित समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा कराई जायेगी।
The classic institute में एक्सपर्ट की मदद से विद्यार्थियों के सभी doubts को दूर करने का प्रयास अच्छे ढंग से किया जाएगा, जिससे आपको बदलते एग्जाम पैटर्न से अपडेट रहने के लिए समय -समय पर प्रत्येक स्टूडेंट को Personal attention और Individual care मिलती रहेगी।