
एक साल से छिप रहा था आरोपी, कोसीर पुलिस की कार्रवाई में गया जेल….
कोसीर
.
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर कोसीर पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी कबीर दास मानिकपुरी (20 साल) को दिल्ली के बवाना क्षेत्र में पकड़ा गया है जिसे आज दिनांक 11.06.2021 को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर सारंगढ़ न्यायालय में पेश कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है । आरोपी के विरूद्ध संदेह व्यक्त कर दिनांक 31.05.2021 को बालिका के पिता थाना कोसीर में उसकी नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया था । कोसीर पुलिस द्वारा 366 IPC का अपराध संदेही कबीर दास मानिकपुरी पर दर्ज कर उसकी सघन पतासाजी की गई, बढते दबाव के बीच रिपोर्ट के दो दिन बाद आरोपी कबीर दास मानिकपुरी बिलासपुर से बालिका को सरसींवा पर छोड़कर भाग गया । बालिका को दस्तयाब कर उसके कथन, मुलाहिजा रिपोर्ट पर प्रकरण में धारा 366, 376 IPC, 4, 6 Pocso Act विस्तारित कर आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था । आरोपी लगातार अपना लाकेशन (निवास) बदलने पर पुलिस की पकड़ से दूर था, जिसके दिल्ली में काम करने की जानकारी पर पुलिस टीम दिल्ली रवाना होकर आरोपी को बवाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया जिसकी आज विधिवत गिरफ्तारी कर पआरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक जयमंगल पटेल, सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ टंडन, आरक्षक जीतराम लहरे, मुनी अनंत की अहम भूमिका रही है ।