
दुर्ग. गौरतलब है कि दुर्ग जिले में अवैध प्लाटिंग का खेल जोरों से चल रहा है,जिसकी शिकायत भी होती रहती है,लेकिन अब दुर्ग एसडीएम आते ही एक्शन मोड में दिख रहे है । ऐसा ही एक शिकायत का मामला जनचौपाल में आया था,जो दुर्ग एसडीएम मुकेश रावते जी को ट्रांसफर किया गया,इसमें सादिक रजा द्वारा शुभम कॉलोनी में अवैध प्लाटिंग पर शिकायत की गई थी, जिस पर FiR व रजिस्ट्री शून्य का आदेश नगर निगम द्वारा जोन 01 आयुक्त को दिया गया था लेकिन इसमें अभी तक आगे की कार्यवाही नही हुई इसको ले कर ही जनचौपाल में शिकायत की गई थी।जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए दुर्ग एसडीएम मुकेश रावटे ने स्थल का निरीक्षण करते हुए त्वरित एक्शन की बात कही । दुर्ग एसडीएम के इस त्वरित करवाही को देखते हुए अवैध प्लाटिंग करने वाले के हौसले पस्त नजर आ रहे है ।निश्चित ही इस तरह के कार्यवाही होने से वो दिन दूर नही जब अवैध प्लाटिंग का खेल समाप्त हो सकेगा।लोगो में कौतूहल का विषय ये भी है कि शिकायत की जानकारी मिलते ही साहब त्वरित एक्शन में आ जाते है।