छत्तीसगढ़रायपुर

राज्यसभा सदस्य श्रीमती रंजीत रंजन को इतिहास के आईने में छत्तीसगढ़ पुस्तक भेंट की गई -: शंकर पांडेय वरिष्ठ पत्रकार

रायपुर. वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य श्रीमती रंजीत रंजन को अपनी पुस्तक इतिहास के आईने में छत्तीसगढ़ भेंट की राज्य सभा सदस्य ने उन्हें बधाई दी ओर कहा कि इसे पढ़कर छत्तीसगढ़ के बारे में जानने का मौका मिलेगा। वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय जी द्वारा प्रति सप्ताह आइना के छत्तीसगढ़ निकालते है जिसका इंतजार राजनीतिक से प्रशासनिक अधिकारियों को रहता है जिसमे प्रदेश की ही नही देश की ऐसी अनछुये किस्से होते है जानकारी होती है । इन सभी कॉलम को जोड़कर एक विशाल संग्रह बनाने का प्रयास किया गया है जो एक पुस्तक के रूप में इतिहास के आईने में छत्तीसगढ़ के रूप में पूरा हुआ है । इसके पूर्व पांडेय जी की पुरतक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सराहना की इसे पढ़कर छत्तीसगढ़ की बहुत जानकारी उन्हें भी हुई है और अनुरोध भी किया आप इसी प्रकार की पुस्तक आगे भी निकालते रहे ।

Related Articles