मिस इवनिंग कंचन केशरवानी व मिस फेयरवेल विजया सिंह रही
सारंगढ़ श्री राम आदर्श महिला महाविद्यालय में माँ सरस्वती की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर अंतिम वर्ष के छात्रों के विदाई दी गई ।विदाई कार्यक्रम में इंदु चौहान के द्वारा सरस्वती वंदना गीत गाकर छात्राओं को संबोधित किया जिसमें महाविद्यालय के संचालक रमेश ठाकुर ,अनीता , प्रियंका , भगीरथी यादव , कमल यादव ,अमित ,संजय ,नायक ,
प्रभा ,कमलेश , पूजा ,संगीता ,यशोदा मेम गोपाल ,कोशिलिया दीदी सहस साहू , मिस इविनिंग कंचन केशरवानी मिस फेयर वेल विजया सिंह उक्त कार्यक्रम में कविता सारिका ,सोनिया ,जया ,दिव्या आस्था ,अनपूर्णा ,अनन्या व समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राएं और कॉलेज के स्टाफ उपस्थित रहे।