छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ में नकली खाद का भंडाफोड़

हरियाणा से आ रहा था अमानक उर्वरक, डीएपी की किल्लत में किसानों से हो रहा था धोखा, भिनोदा व बालपुर में एक ही दिन दो जगह छापेमारी, 150 से अधिक बोरी जब्त


सारंग सार सरसीवां
एक तरफ किसानों को डीएपी व यूरिया उर्वरक नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अवैध रूप से बिना अनुज्ञप्ति खाद का कारोबार जोरों पर है।

बीते दिन विकासखंड बिलाईगढ़ के सरसीवां तहसील के समीप ग्राम भिनोदा में एक राइस मिल के पास बने सटर में बड़ी मात्रा में अवैध खाद का भंडारण किया गया था। यह खाद पुलकित फर्टिलाइज़र नामक कंपनी का था, जो ट्रकों के माध्यम से लाया जाता और फिर लोकल पिकअप के जरिए आसपास के गांवों व कई दुकानों में पहुंचाया जाता था। बताया गया कि कंपनी के एजेंट द्वारा यह उत्पाद कई कीटनाशक और खाद दुकानों में बेचा जा रहा था।

इसकी जानकारी सारंग सार साप्ताहिक अखबार के संपादक व सह-संपादक व टीम द्वारा फोन के माध्यम से  फर्टिलाइज़र इंस्पेक्टर को दी गई। तत्पश्चात मौके पर कार्रवाई कर माल जब्त कर उसे गोपालपुर सोसायटी में सुरक्षित रखा गया।

पुलकित फर्टिलाइज़र के सप्लायर से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

भिनोदा में खाद भंडारण को लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि हरियाणा से कुछ लोग आते हैं, सटर को किराए पर लेते हैं और वहीं से खाद मंगवाकर बिक्री के लिए भेजते हैं। इसी कड़ी में बालपुर स्थित देवराज कृषि केंद्र का नाम सामने आया।

खाद निरीक्षक जे. पी. गुप्ता ने तुरंत टीम गठित कर शाम 7:30 बजे बालपुर में देवराज कृषि केंद्र की दुकान पर दबिश दी। जांच के दौरान दुकानदार ने सहयोग नहीं किया, दुकान का गेट बंद कर घर के भीतर चला गया और महिलाओं को बाहर खड़ा कर जांच में बाधा पहुंचाई।

मौके पर उपसंचालक कृषि को सूचना दी गई, साथ ही तहसीलदार सरसीवां को पुलिस बल के साथ बुलाया गया। पुलिस की मदद से गेट खुलवाया गया, जिसके बाद 120 बोरी से अधिक अमानक खाद जब्त की गई।




बिना अनुज्ञप्ति के कर रहा था खाद का काला कारोबार

देवराज कृषि केंद्र के पास खाद बेचने का वैध लाइसेंस नहीं है। केवल कीटनाशक लाइसेंस था, जिसकी मियाद 2023 में समाप्त हो चुकी थी। किसानों ने बताया कि हरियाणा से आने वाले पोटाश और अन्य खाद को डीएपी बताकर बेचा जा रहा था, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा था।




एक ही दिन में दो जगह कार्रवाई, सैंपल जांच के लिए भेजे गए

इस पूरी कार्रवाई में उपसंचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, खाद निरीक्षक जेपी गुप्ता, बीटीएम मयाराम, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के.के. साहू, व अन्य ग्रामीण कृषि अधिकारी मौजूद रहे।

एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 150 से अधिक बोरी अमानक खाद जब्त की गई। मौके पर सैंपल लिए गए और पंचनामा तैयार कर जांच हेतु भेजा गया। पूरी कार्रवाई रात 11 बजे तक चली।




कृषि विभाग की अपील

उपसंचालक कृषि ने कहा कि बिना अनुज्ञप्ति खाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे केवल लाइसेंसधारी दुकानदारों से ही खाद खरीदें और यदि किसी दुकान में अमानक या महंगे दाम में खाद बेचा जा रहा हो तो तत्काल विभाग को सूचित करें।

Related Articles

Latest