सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 जुलाई 2024/ बिलाईगढ़ अनुविभाग में 11 जुलाई को पवनी, बेलटिकरी और सरधाभाठा में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।
पवनी शिविर: बिलाईगढ़ तहसील के पवनी शिविर में गोविन्दवन, पथरिया, बिसनपुर, लुकापारा, छिर्रा, पवनी और बरभाठा के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व संबंधी कार्य करा सकते हैं।
बेलटिकरी शिविर: भटगांव तहसील के बेलटिकरी शिविर में बेलटिकरी, चुरेला, डुरूमगढ़, नकटीडीह और ठरकपुर के नागरिक शामिल होकर अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।
सरधाभाठा शिविर:सरसींवा तहसील के सरधाभाठा शिविर में मेहतरा (स), सरधाभाठा, मंधईभाठा और चकरदा के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।
नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।