छत्तीसगढ़बिलाईगढ़भटगांव

एसडीएम एवं कृषि विभाग द्वारा भटगांव में खाद-बीज विक्रेताओं का औचक निरीक्षण

खाद, बीज एवं कीटनाशकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण

आज दिनांक 15.05.25 को जिले में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद ,बीज , कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्री डॉ संजय कन्नौजे के आदेशानुसार SDM बिलाईगढ़  डॉ वर्षा बंसल द्वारा भटगांव उपस्थित मेसर्स पुष्पराज केसरवानी के विक्रय संस्थान का औचक निरीक्षण किया गया। विक्रय स्थल पर दैनिक स्टॉक सूची चस्पा नहीं, POS स्टॉक और भौतिक स्टॉक में अंतर  , पुराने खाद का स्टॉक तथा अमानक कीटनाशक का प्रदर्शन करना पाया गया जिसके लिए मेसर्स पुष्पराज केसरवानी को नोटिस दिया है तथा रसायनिक खाद, बीज का सैंपल परीक्षण हेतु लिया गया है पूर्व में भी अन्य 2 संस्थान को भी पूर्व में निरीक्षण किया गया और खाद का सैंपल लिया गया।उक्त निरीक्षण के समय तहसीलदार भटगांव श्रीमती नीलीमा अग्रवाल , बीज निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता , sado कृष्णा साहू , शाखा प्रभारी प्रकाश कुमार थवाईत उपस्थित रहे

Related Articles

Latest