सारंगढ़

भाजपा के दो संसद पहुंचे सारंगढ़ और कि प्रेस वार्ता…

सारंगढ़ : नगर पालिका चुनाव मे अपनी परचम लहराने बीजेपी की बड़ी बड़ी दिग्गज नेता सारंगढ़ नगर पालिका में अपनी जीत को लेकर दावपेज आजमा रहे है , वहीं भारतीय जनता पार्टी के दो दो संसद सारंगढ़ पहुंच कर प्रेसवार्ता किया

आज रायगढ़ संसद गोमती साय के साथ जांजगीर जिले के संसद गुहाराम अजगल्ले ने प्रेस वार्ता किया जिसमे संसद साय ने प्रदेश सरकार को लेकर जमकर बरसी और कहीं की सारंगढ़ पहले से भारतीय जनता पार्टी के ऊपर विश्वास करता आया है और आगे भी करेगी चुनाव को लेकर साय ने कहा कि हमारी जितने भी प्रत्यासी चुनाव लड़ रहे है उनका साथ खड़ा हूं और सभी वार्डो में उनके साथ जाकर वार्ड वासियों से मिल रहे है जिसमे हमे बहुत ही अच्छा रुझान मिल रहा है और ऐसे ही जनता हमे चुनाव के आखिरी पड़ाव तक साथ देगा और जीत का ताज पहनाएगी नगर पालिका चुनाव मे15 वार्डो पर लड़ रह है जिसमे पूरी विस्वास के साथ कह सकती हूं कि जनता हमे ही चुनेगी और 15 के 15 वार्डो के चुनाव जीत कर भारतीय जनता पार्टी लोगो की सेवा करेगी हमारी सभी प्रत्याशी जनताओ के लिए हमेशा उनसे जुड़कर रहेगी और उनके हर समस्याओं के लिए काम करेगी संसद साय ने सारंगढ़ में रेल लाइन को लेकर भी कहीं की यह एक बहुत पड़ा प्रोजेक्ट है और इसमें हम लगातार मंत्रिमंडल को सारँगढ़ रेल लाइन के लिए अवगत कराते आ रहे है, और आगे भविष्य में सारंगढ़ को रेल की सौगात जरूर मिलेगा लेकिन अभी हमे सब्र करना होगा इतना बढ़ा प्रोजेक्ट है जिसे पूरा करने के लिए बहुत सारे कानून कायदे है जिसमे काम किया जा रहा है कोई अभी निश्चित समय नहीं बता सकता लेकिन रेल लाइन जरूर बनेगा

संसद गूहराम अजगल्ले। प्रदेश सरकार के तीन साल में हर वर्ग ठगा महसूस कर रहा ,प्रधानमंत्री आवास प्रदेश सरकार बनावा नही सकता, इधर किसान हितैसी कहने वाले प्रदेश सरकार किसान के साथ छलावा कर रही है ,गिरौदवारी जांच के नाम पर रकबा कटौती किया ,जानबूझकर बारदाना जैसी कमी की लेकर किसानों को भर्मित करना,किसानो को धान नही बेचने देने का कई प्रकार के मापदंड उपाय कर रही प्रदेश सरकार,जिसे जनता भाली भाती जान रही है जिला को लेकर वार्ता किया गया जिसमें अजगल्ले ने कहा कि हमारी केंद्र और राज्य दोनों मे सरकार थी उस समय भी सारंगढ़ को जिला बनाने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत किया गया था वर्षो से सारंगढ़ जिला एको लेकर हमारी पार्टी के भूतपूर्व पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोका था जिसमे लंबी लड़ाई लड़ते लड़ते हुए आ रहे थे उसी लड़ाई के फलस्वरूप जिला निर्माण का काम धीरे धीरे आगे बढ़ता गया और उसी का नतीजा है कि आज सारंगढ़ जिला बना भले ही अभ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है लेकिन जिला बनाने की लड़ाई और उसे आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास हमरी पार्टी ने किया था रही बात सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव की तो भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में भी नगर पालिका का ताज सम्हाल रहा था और आगे भी जीत कर जरूर आयेगा

नगर पालिका चुनाव सारंगढ़ के मीडिया प्रभारी रवि तिवारी ने प्रेस वार्ता का जानकारी दी…

Related Articles