छत्तीसगढ़सारंगढ़

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने अधिवक्ता निकले सड़कों पर

सारंगढ़। सिविल , राजस्व कोर्ट के सैकड़ों अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, कुलदीप राज पटेल उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर जाटवर उपाध्यक्ष, (महिला) कु. हुलेश्वरी केशर वानी , सहसचिव गिनेन्द्रधर दीवान के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे शासन प्रशासन के खिलाफ नारा बाजी करते हुए भारत माता चौक पहुंचे। जहां मां भारती को पुष्प माला पहनाकर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय तिवारी अपनी टीम के साथ ज्ञापन देने कलेक्टर पहुंचे । जहां अधिवक्ता कलेक्टर को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन आज तक कलेक्टर अपने चेंबर से निकलकर बाहर किसी से ज्ञापन लेना मुनासिब नहीं समझी वह कार्य भी अधिवक्ता संघ के साथ की जिससे सारंगढ़ बिलागढ़ जिला के अधिवक्ता खासा नाराज नजर आयें ।

छ.ग. राज्य में एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने मृत्यु दावा राशि 10 लाख रूपये करने एवं सामूहिक जीवन बीमा लागू करने हेतु।
जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के समस्त अधिवक्ताओं की ओर आशीष कुमार मिश्रा , प्रकाश कुमार चौधरी सांस्कृतिक एवं क्रीडा सचिव धनेश प्रसाद लहरे कार्य कारिणी सदस्य भरत लाल टाण्डे , रामायण , खेमराज सिदार , प्रकाश बेहार , हरिनाथ खूंटे, अश्विनी चंद्रा, महेश किशोर , श्रीमती सीमायादव ,
के साथ सैकड़ों अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिए ।

ज्ञापन में मुख्य मांग यह कि – छग राज्य के अधिवक्ताओं की बहुप्रतिक्षित माग रही है कि – राज्य में एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए । साथ ही अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने हेतु अधिवक्ताओं की मृत्यु के बाद मिलने वाली मृत्यु दावा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने एवं अधिवक्ताओं का सामूहिक जीवन बीमा करने की मांग काफी दिनों से की जाती रही है। यह कि पूर्व में छ.ग. अधिवक्ताओं ने शासन द्वारा आश्वासन दिये जाने पर उक्त मागों को लेकर राज्य भर में अधिवक्ताओं के द्वारा आंदोलन स्थगित कर दिया गया था , परंतु उसके बाद भी अब तक एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही किया गया है और न ही मृत्यु दावा राशि में भी वृद्धि तथा अधिवक्ताओं का सामूहिक जीवन बीमा भी लागू नहीं किया गया है । इस कारण विवश होकर राज्य के अधिवक्ता गण को पुनः आदोलनरत होना पड़ा है।

Related Articles