नवीन जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ के ग्राम कटेली से इस वक़्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है,जहा से निजी दस्तावेजों में कूट रचना कारित कर शासकीय हाई स्कूल सोन (मस्तूरी) जिला बिलासपुर मे पिछले 13 सालों से वर्ग 1 शिक्षक के पद पर नवरतन जायसवाल पिता सुखदेव जायसवाल के पदस्त होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
सूत्रों से जानकारी अनुसार नवरतन कि नियुक्ति 27,06,2011 को हुई है ।जिसमे प्रस्तुत आवेदन की कड़िका 3 के अनुसार जनवरी 2001की स्थिति मे 2 से अधिक जन्म व जीवित संतान नही होना था जिसे छुपाया गया, जिसकी जानकारी सम्बन्धित विभाग होने पर नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर धोखाधड़ी का मामला दायर की जा सकेगी।जबकि नवरतन के चार संतान है- भारती,हरिश,ज्योति का जन्म वर्ष 2002,उदय का जन्म वर्ष 2004 को हुआ है,जिनके दाखिल खारिज पंजी संलग्न की गई है।
नवरतन ने नौकरी पाने की लालच मे फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र भी स्वयं से कुटरचित बनाया ,जिसकी फर्जी होने की पुष्टि स्व.लखीराम स्मृति जिला चिकित्सालय रायगढ़ के द्वारा कर दी गई है,आपको बता दें वर्ष 2011 की आर्थिक सामाजिक जन गणना मे भी नवरतन के किसी विकलांगता का जिक्र भी नही है, सम्बन्धित फर्जीवाड़ा का प्रमाण संलग्न है, जिस पर आवेदक एवं ग्रामीणों ने पुलिस थाने का रुख करने की जानकारी भी दी है।
नवरतन जायसवाल फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर 13 सालों से शासन को धोखे मे रखकर नौकरी कर रहा है, नवरतन का जन्म मार्कशीट मे दर्ज जन्म तारीख 07,06,1969 अवलोकनीय है तथा इसकी नियुकी 2011 मे हुई जिससे यह साफ साफ पता चलता है की नवरतन ने अधिकारियों के मिलीभगत से 42 वर्ष की उम्र मे पदस्थापना के कृत्य को अंजाम दिया है जबकी उस समय आरक्षण व आयु सीमा 35 वर्ष रही।इतना ही नही ये तो ऐसा फर्जी कर्ता है जो महज कुछ रुपयों की छात्रवृत्त्ति अपने बच्चों को दिलाने उद्देश्य से अपनी आय छुपाते हुए झूठी शपत पत्र न्यायालय मे प्रस्तुत कर शासन को धोके मे रखा,जानकारी ये भी प्राप्त हो रही है की जिला कलेक्टर से लेकर मंत्रालय तक विभिन्न कार्यालय में नवरतन की शिकायत की गई है।
क्या कहते हैं शिकायतकर्ता घासीराम जायसवाल
मेरे द्वारा कलेक्टर से लेकर मंत्रालय तक लगभग 15 से 16 विभागों में शिकायत की गई है जिसमें उल्लेख किया गया है कि नवरतन जायसवाल फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहा है और शासन को धोखे में रखकर आय अर्जित कर रहा है जिस पर उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है।
क्या कहते हैं सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर साहू
नवरतन के द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के संबंध में शिकायत एवं सूचना के अधिकार के तहत ग्रामवासी को परेशान करता है हमेशा विवाद में रहता हैं और फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षा कर्मी का नौकरी कर रहा है जिसकी शिकायत समस्त ग्राम वासियों ने की है।