कोसीर ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में आज नवापारा पहुँची विधायक उत्तरी जांगड़े जहाँ पुष्प फूल से आयोजन समिति ने भव्य स्वागत किये उसके बाद फाइनल मुकाबला जशपुर कछार व चिवरा भांठा के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए जशपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 82 रन बनाए जवाब में चूड़ाभांठा की टीम 66 रन में ऑल आउट हो गई और जशपुर की टीम विजयी रही इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि दिलीप सिदार सरपँच,नारायण उपसरपंच,मुकेश भारद्वाज,शत्रुघन यादव ,चमार सिंह राजपूत,राजकुमार राजू माली,द्वारिका आदित्य, भीम आदित्य,अभिमन्यु माली,झाड़ू माली,बलराम साहू की गरिमामयी उपस्थिति में पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित हुई और अतिथियों ने विजयी टीम प्रथम को 11 हजार 1 सौ 11 रुपये व शील्ड से द्वितीय 5 हजार 5 सौ,तृतीय 2 हजार 2 सौ एवम शील्ड से पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दोनों टीमों ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किए सभी को बधाई आगे भी इसी तरह खेल कर अपने व अपने गांव का नाम रौशन करें कार्यक्रम युवा समिति के महेंद्र,टेकलाल,नंद लाल,बोट लाल,लक्ष्मी,विषराम ,सरवन,
विकास व समस्त सदस्यगण व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित रहे।