छत्तीसगढ़सारंगढ़

आबकारी वृत्त सरिया ने 230 लीटर अवैध शराब जप्त की

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 29 जनवरी 2025/ओडिशा बॉर्डर नाला के पास ग्राम अमुर्रा-रुचिदा कच्ची मार्ग पर ओडिशा राज्य निर्मित जहाज छाप महुआ शराब अज्ञात व्यक्ति द्वारा छुपा कर रखा गया था है, जिसे आबकारी वृत्त सरिया ने दो प्लास्टिक बोरियों में क्रमशः 600 एवं 550 नग पाउच में (प्रत्येक में भरा 200-200 मिलीलीटर) कुल 230 लीटर अवैध कच्ची शराब लावारिस हालत में बरामद किया है,जिसके विरुद्ध आबकारी प्रकरण की कार्यवाही की गई है।

Related Articles