लैलूंगा। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नजदीकी विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर लैलूंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें स्वच्छता से संबंधित लघु नाटिका एवं गीत शामिल थे। इस कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई की गई तथा रैली निकाली गई इसके पश्चात महाविद्यालय के सभा कक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में युवाओं के प्रेरणा स्रोत श्री विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प समर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री आर के भार्गव प्राचार्य, महाविद्यालय लैलूंगा ने अपने उद्बोधन में कहा की श्री विवेकानंद जी का जीवन अपने आप में किसी प्रेरणा से काम नहीं है उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर युवा देश के भविष्य निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं उद्बोधन के पश्चात सभा कक्ष में निबंध, भाषण, चित्रकला तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में गोपिका प्रधान, उर्मिला प्रधान तथा संध्या राठिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में हेमंती गुप्ता प्रथम स्थान पर रहीं, वहीं संतोषी चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा श्याम सुंदर यादव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रीति पैंकरा,रोशनी किंडो तथा पूजा पटेल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक गण एन ने राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकेश पटेल ने सभी को युवा दिवस की बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों तथा विद्यार्थियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के पश्चात स्वयसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर तथा बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
Check Also
Close