सारंगढ़. विधानसभा चुनाव 2023 की दृष्टि से प्रदेश भाजपा सत्ताधारी दल कांग्रेस को सत्ता से बेदख़ल करने के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने युवाओं की नए टीम तैयार की है जिसमें रायगढ़ ज़िला के माटी लाल पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति की खबर आने के बाद श्री चौधरी को पूरे प्रदेश के बधाई मिलने लगा, बता दे की सारंगढ़ विधानसभा के युवा नेता हरिनाथ खुंटे के द्वारा इस बड़ी ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामना तथा बधाई देने के लिए उनके गाँव बायंग पहुँच कर बधाई दिया तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ ज़िला की आगामी कार्यक्रमों के विषय में चर्चा किया गया। ग़ौरतलब हो कि श्री खुंटे सारंगढ़ विधानसभा के मजबूत युवा नेता है और ये विधानसभा चुनाव के तैयारी में लगे हुए।
इस अवसर पर भाजपा नेता ब्रिजेश गुप्ता, कमल देव, शुभम सिंह ठाकुर रिशि पटेल उपस्थित रहे।