छत्तीसगढ़रायगढ़

जंगल से भटकते हुए गांव की तरफ आये चीतल पर आवारा कुत्तों ने किया हमला,चीतल की मौत…

घरघोड़ा उप वन मंडल के तमनार वन परिक्षेत्र के पूँजीपथरा के 830 , 831 ग्राम पंचायत तुमीडीह क्षेत्र में एक चितला हिरण की मौत का मामला प्रकाश मे आया हैं ।

रायगढ़ वन मंडल के घरघोडा उप वन मंडल में आये दिन जंगली जानवरों की मौत हो रही हों । कुछ दिन पूर्व हांथी की मौत का का मामला ठंडा नही हुआ आज ग्राम पंचायत तुमीडीह के जंगल से एक चीतल भटकते हुए गांव की तरफ आ गया जहां आवारा कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया । कुत्तों से जान बचाने के लिए दौड़ाते हुए अयोध्या माझी के बॉडी में चला गया हिरण को बचाने के लिए कुत्तों की टोली को ग्रामीणों ने खदेडा जिस कारण वह जंगली जानवर कुएं में गिर गया जब गिरी तब जिंदा था निकले में लेट होने के कारण एक बार फिर एक हिरण की जन चली गई । वन विभाग के अधिकारियों द्वारा चीतल शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव को अभ्यारण भेज दिया गया है । हमारे क्षेत्र में जंगली जानवरों का कोई कमी नहीं है जंगल कटने से जंगल में रहने वाले जानवर आए दिन इस प्रकार की घटना के शिकार हुआ करते हैं वही जंगल विभाग अपने जीव जंतुओं को बचा पाने में कमजोर साबित हो रहा है ।

Related Articles