“सारंगढ़-बिलाईगढ़, 1 अक्टूबर 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान का आज शुभारंभ ग्राम पंचायत कोतरी में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कोतरी के 84 किसानों को फसल बीमा पॉलिसी वितरित की गई। योजना के अनुसार, आगामी 25 दिनों में जिले की 347 ग्राम पंचायतों में बीमित किसानों के बीच पॉलिसी का वितरण किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य किसानों के बीच फसल बीमा योजना के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री आशुतोष श्रीवास्तव, सहायक संचालक श्री एस.एल. भगत, और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री कौशल प्रसाद भारद्वाज उपस्थित थे। बीमा कंपनी “बजाज आलियांज” की ओर से भी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को फसल बीमा के फायदों के बारे में जानकारी दी गई और आगामी रबी 2024-25 में अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा करवाने की सलाह दी गई।
–