छत्तीसगढ़सारंगढ़

अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने सारंगढ़ विधायक को सौंपा ज्ञापन

बरमकेला: शनिवार को अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांग अंशकालीन से पूर्णकालीन को लेकर सारंगढ़ विधायक लोकप्रिय आदरणीय श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी को ज्ञापन सौंपते हुए संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ध्रुव यादव ने कहा कि विधान सभा चुनाव के पूर्व सन 2018 में घोषणा पत्र के अध्यक्ष माननीय श्री टी एस बाबा जी ने घोषणा किया था कि राज्य में कांग्रेस शासन आती है तो 10 दिन के अंदर मांगो को पूरा किया जायेगा और अभी तीन वर्ष होने को है संज्ञान में नहीं लिया गया है इसलिए हमारी मांगों को आप अपनी लेटर पेड में लिखकर माननीय श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर मांग पूरा करवाने में मदत कीजिए हम बरमकेला ब्लॉक के 400 कर्मचारी आपका सदैव अभारी रहेंगे। विधायक जी आश्वस्त किया कि कांग्रेस शासन जितने भी घोषणा किया है वो सब को 5 साल के अंदर पूरा करेगा।

स्कूल सफाई कर्मचारी विगत 10 वर्षा से आर्थिक रूप पीड़ित हैं

अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति सन 2011से हुआ है और वर्तमान में अभी मार्च महीने में 2300 रू ( दो हजार तीन सौ रू) मानदेय प्राप्त होता है, जिसके कारण इनके जीवन में आर्थिक रुप से परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। बार बार शासन से गुहार लगा रहे हैं, कि एक गरीब से गरीब व्यक्ति अपनी घर परिवार की भरण पोषण के लिए महीने में जितने पैसे की अवश्यकता होती है उतना ही वेतन दे दीजिए, उससे ज्यादा की अवश्यकता नहीं है, और अभी वर्तमान में राज्य सरकार को 5 साल पूर्ण होने तक सफाई कर्मचारी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कम से कम परिवार के भरण पोषण के लायक वेतन को बढ़ाएगा।
स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ध्रुव यादव, ब्लॉक संयोजक संकीर्तन नंद, ब्लॉक मिडिया प्रभारी विजय राणा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

Related Articles